Sunday 27 October, 2013

शहादत पर शर्मनाक बयान देने वाले डीएम के खिलाफ जांच की कार्यवाही शुरू

http://www.instantkhabar.com/lucknow/item/10665-lucknow.html

शहादत पर शर्मनाक बयान देने वाले डीएम के खिलाफ जांच की कार्यवाही शुरू

लखनऊ: शहादत पर शर्मनाक बयान देने वाले अलीगढ़ के डीएम राजीव रौतेला के
खिलाफ शासन ने जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है|

विगत सितम्बर माह में अलीगढ़ के डीएम राजीव रौतेला जिन्होंने शहीदों को
लेकर निहायत शर्मनाक बयान दिए थे| राजीव रौतेला ने सभी हदें पार करते हुए
भारत देश को भी कोसते हुए कहा था कि हमारा देश बात-बात पर रोने वाला देश
है और भारत के सापेक्ष अमेरिकी सैनिकों की तारीफ करते हुए कहा था
"सिपाही का काम देश की रक्षा करना

है| सेना में उसकी केवल बारह साल की सर्विस होती है| उसके बाद वो पेंशन
लेता है और अगर वो सेवा करते हुए अपने प्राणों को त्याग देता है तो गांव,
परिवार कहता है कि जब तक नेता नहीं आएंगे, जब तक पचास लाख रुपये नहीं
मिलेंगे, पट्रोल पंप नहीं देंगे, सड़क नहीं बनवाएंगे तब तक लाश नहीं
उठेगी|"

रौतेला के खिलाफ यह जांच कि कारवाई सचिव - येश्वर्याज सेवा संस्थान व
सामाजिक कार्यकत्री एवं आरoटीoआईo एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा की शिकायत पर
शुरू हुई|

उर्वशी ने बताया कि राजीव रौतेला का सार्वजनिक रूप से दिया गया यह
वक्तव्य देश का अपमानकारी होने के कारण स्पस्ट रूप से देशद्रोह था|
जिलाधिकारी का वक्तव्य देश के शहीद सैनिकों का अपमान है एवं मानवाधिकार
उल्लंघन का

जीवंत उदहारण था| श्री राजीव रौतेला ने अपने वक्तव्य में सैनिकों की सेवा
बारह वर्ष होने,सैनिकों को पेंशन देने, शहीद सैनिकों को मुआवजा देने आदि
की सरकारी नीतियों की सार्वजनिक रूप से भर्त्सना की है जो सेवा नियमों के
अंतर्गत दंडनीय आपराधिक कृत्य था |

उर्वशी ने बताया कि इसलिए मैंने प्रदेश सरकार और भारत सरकार से अलीगढ़ के
जिलाधिकारी राजीव रौतेला द्वारा देश और शहीदों के सम्बन्ध में की गयी गयी
शर्मनाक टिप्पणियों से देशद्रोह होने ,मानवाधिकार उल्लंघन होने एवं सेवा
नियमों का उल्लंधन होने के प्रकरण में राजीव रौतेला को तत्काल निलंबित
करने और जांच कराकर नियमानुसार दण्डित करने की नियमपूर्ण कार्यवाही करने
का अनुरोध किया था |

उर्वशी ने कहा कि वह शीघ्र ही रौतेला के शर्मनाक भाषण के सम्बंधित अंश के
विडियो की सीडी को राजीव रौतेला के खिलाफ साक्ष्य के रूप में जांच की
कार्यवाही में शामिल करने हेतु शिकायती शपथ पत्र नियुक्ति विभाग को
उपलब्ध कराएंगी|

खबर की श्रेणी लखनऊ
Tagged under

urvashi

No comments:

Post a Comment