Tuesday, 8 November 2016

यूपी स्मॉग जनता के स्वास्थ्य का आपात काल : 24 घंटे में प्रभावी कार्यवाही की उर्वशी शर्मा की मांग

UP प्रदूषण  पर CM अखिलेश के निर्देश महज सरकारी खानापूर्ति : उर्वशी शर्मा
 
लखनऊ/08-11-16/
विगत कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश की राजधानी जहरीली धुंध की चपेट में है और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के वैज्ञानिकों ने यहाँ के निवासियों को घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। शहर के अलग-अलग  इलाकों की जांच में जो नतीजे सामने आए हैं उनके अनुसार लखनऊ में प्रदूषण का स्तर मानक से आठ गुना तक ज्यादा पाया गया है   जहरीली' हवा के मामले में लखनऊ दिल्ली, फरीदाबाद और आगरा के बाद देश में चौथे पायदान पर गया है  
 
 
लखनऊ की समाजसेविका और सूचना का अधिकार बचाओ अभियान की संरक्षिका उर्वशी शर्मा ने  यूपी के स्मॉग पर राज्य सरकार को घेरते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं पर्यावरण मंत्री, मुख्य सचिव,/प्रमुख सचिव पर्यावरण विभाग, प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय, निदेशक पर्यावरण, महापौर  लखनऊ,नगर आयुक्त लखनऊ और जिलाधिकारी लखनऊ को एक पत्र भेजा है और इसकी प्रतिलिपि  राष्ट्रपति ,  उप राष्ट्रपति , प्रधान मंत्री , राज्यपाल उत्तर प्रदेश,  मुख्य न्यायाधीश  उच्चतम न्यायालय और , मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद को भी प्रेषित की है
 
 
 
 

No comments:

Post a Comment