Monday, 21 November 2016

सार्वजनिक आमंत्रण : आरटीआई कार्यकर्ताओं की आम सभा और ए.डी.जी. - कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी से भेंट


मैंने कल दिनांक 22-11-16 को दोपहर 12 बजे लखनऊ में सरवरी अपार्टमेंट, बर्लिंगटन चौराहे के पास एक सभा आहूत की है l
इस सभा में उत्तर प्रदेश के आरटीआई कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित करने के दुरुद्देश्य से उनके विरुद्ध अपराध कर प्रताड़ित करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ ऍफ़.आई.आर. लिखने में पुलिस द्वारा हीलाहवाली करने और इन अभियुक्तों से घूस खाकर उलटे आरटीआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ ऍफ़.आई.आर. लिखने के मुद्दे पर विचार विमर्श किया जाएगा l
बैठक के बाद 2 बजे एक 2 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ए.डी.जी. - कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी जी को सूबे के आरटीआई कार्यकर्ताओं की इस समस्या से अवगत कराकर इसका निदान करने की मांग करेगा l
यूपी के सभी आरटीआई कार्यकर्त्ता इस बैठक में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित हैं l

urvashi sharma
mob. 9369613513

No comments:

Post a Comment