Tuesday 3 July, 2012

उत्तर प्रदेश में "सूचना का अधिकार अधिनियम" की दशा सुधारने के लिए " आर० टी० आई० बचाओ अभियान " के तहत एक दिवसीय ध्यानाकर्षण धरना

उत्तर प्रदेश में "सूचना का अधिकार अधिनियम" की दशा
सुधारने के लिए " आर० टी० आई० बचाओ अभियान " के तहत एक दिवसीय
ध्यानाकर्षण धरना


उत्तर प्रदेश में "सूचना का अधिकार अधिनियम" की दशा सुधारने के लिए
स्वयंसेवी संस्था येश्वर्याज सेवा संस्थान एवं लखनऊ की अन्य स्वयंसेवी
संस्थाओं के सामूहिक तत्वावधान में " आर० टी० आई० बचाओ अभियान " के तहत
एक दिवसीय ध्यानाकर्षण " धरने का आयोजन दिनांक १५ जुलाई २०१२ को
पूर्वाह्न ११ बजे से अपराह्न ३ बजे तक ,विधान सभा के सामने धरना स्थल पर
किया जा रहा है l

इस धरने में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के आर० टी० आई० कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे l

यह धरना उत्तर प्रदेश में सूचना का अधिकार अधिनियम के प्रभावी
क्रियान्वयन के लिए के लिए नौ सूत्री मांगों को लक्षित कर आयोजित किया
जा रहा है l इन नौ सूत्री मांगों बाले एक मांग पत्र को प्रदेश के आर०
टी० आई० कार्यकर्ताओं द्वारा हस्ताक्षरित कराने के लिए दिनांक ०९ जुलाई
२०१२ से १३ जुलाई २०१२ तक एक अभियान चलाया जायेगा l धरने के संपन्न
होने पर प्रदेश के आर० टी० आई० कार्यकर्ताओं द्वारा हस्ताक्षरित यह
सुझावात्मक मांग पत्र उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल , माननीय
मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष ( विधान सभा ) को हस्तगत कराया जायेगा l


संपर्क सूत्र : ८०८१८९८०८१ , ९४५५५५३८३८ , rtimahilamanchup@gmail.com

No comments:

Post a Comment