अन्ना समर्थकों ने की सफाई : भ्रष्ट मंत्रियों के विरुद्ध जंतर-मंतर पर
शुरू हुए अनशन के समर्थन में विधान भवन के सामने चल रहे अनशन के दौरान
टीम अन्ना के सदस्यों ने धरना स्थल पर सफाई भी की। इंडिया अगेंस्ट करप्शन
के सदस्य सुरेश कुमार ने कहा कि धरना स्थल पर शौचालय न होने की वजह से
महिलाओं और अन्य अनशनकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होने
महापौर से लेकर राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारियों से भी गुहार लगाई,
लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। अनशन के तीसरे दिन बाबा हरिश्चंद्र की ओर
से पाप और पुण्य की तराजू का प्रदर्शन कर भ्रष्टाचार के प्रति लोगों को
जागरूक किया गया। अनशन पर बैठे देवी दत्त पांडेय, भुवनचंद्र पांडे,
अखिलेश सक्सेना, पुरुषोत्तम शुक्ला व उर्वशी शर्मा का अनशन जारी है।
Saturday, 28 July 2012
उर्वशी शर्मा का अनशन जारी
http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=37&edition=2012-07-28&pageno=8#id=111746464773663360_37_2012-07-28
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment