Friday, 27 July 2012

पुरुषोत्तम लाल शुक्ला, देवीदत्त पांडेय, भुवन चंद्र पांडेय, अखिलेश सक्सेना व उर्वशी शर्मा अनशन पर बैठे

http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=37&edition=2012-07-26&pageno=6#id=111746289473620616_37_2012-07-26

संसद के शुद्धीकरण को अनशन शुरू संवाद सूत्र, लखनऊ : समाजिक कार्यकर्ता
अन्ना हजार के आ ान पर एक बार फिर लोग एकजुट हुए। जनलोकपाल के आड़े आने
वाले सांसदों और मंत्रियों के मुखालिफ इंडिया अगेंस्ट करेप्शन (आइएसी) के
पांच सदस्यों ने विधान सभा के सामने धरना स्थल पर संसद के शुद्धीकरण के
लिए अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया। आइएसी के पुरुषोत्तम लाल शुक्ला,
देवीदत्त पांडेय, भुवन चंद्र पांडेय, अखिलेश सक्सेना व उर्वशी शर्मा अनशन
पर बैठे। अनशनकारी जनलोकपाल के आड़े आ रहे केंद्र सरकार के 15 केंद्रीय
मंत्री, 162 लोक सभा सदस्यों और 39 राज्यसभा सांसदों के विरुद्ध व जांच
और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अनशनकारियों का कहना है कि इन्हीं लोगों
के कारण लोकपाल बिल पारित नहीं हो पा रहा है क्योंकि इससे ये खुद ही फंस
जाएंगे।

http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=37&edition=2012-07-26&pageno=6#id=111746289473620616_37_2012-07-26

No comments:

Post a Comment