Friday, 27 July 2012

भ्रष्टाचार के विरोध में धरने पर बैठी टीम अन्ना:धरने पर देवीदत्त पाण्डेय, अखिलेश सक्सेना, पुरूषोत्तम शुक्ल, भुवन चन्द्र पाण्डेय, उर्वशी शर्मा, आर्ट ऑफ लीविंग, ऑटो यूनियन व विभिन्न कालेजों के छात्र भी

http://www.rashtriyasahara.com/epapermain.aspx?queryed=10&eddate=07/26/2012

भ्रष्टाचार के विरोध में धरने पर बैठी टीम अन्ना


लखनऊ (एसएनबी)। भ्रष्टाचार के विरोध में नई दिल्ली के जतंर-मंतर पर चल
रहे अनिश्चितकालीन अनशन के समर्थन में राजधानी की टीम अन्ना के सदस्यों
ने भी बुधवार को विधान भवन के समक्ष धरना दिया। सदस्यों ने कहा कि जब तक
मांगें पूरी नहीं हो जातीं वे भ्रष्ट सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।
तेज बारिश के बावजूद सुबह दस बजे के करीब टीम अन्ना के सैकड़ों सदस्य
सुश्री अरुणा सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में जीपीओ स्थित गांधी जी की
प्रतिमा पर गये और वहां माल्यार्पण किया। इसके बाद सभी सदस्य विधान भवन
के समक्ष धरने पर बैठे। यहां पर सदस्यों को सम्बोधित करते हुए सुश्री
सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार की लड़ाई एक-दो दिन में खत्म होने वाली नहीं
है, इसलिए हमें इसे जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए पूरी तैयारी से जुटना
होगा। उन्होंने कहा कि देश की संसद में 162 दागी सांसद मौजूद है, जबकि
पन्द्रह मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। सुश्री सिंह ने आरोप लगाया
कि प्रधानमंत्री पर भी कई मामलों में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं लेकिन
केन्द्र सरकार ने इन आरोपों की सच्चाई जानने के लिए न तो जांच ही कराई और
न ही जनता को इस बावत अपनी बात ही रखी। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है
कि हम भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने के लिए एक हों और आगे आएं। धरने पर
देवीदत्त पाण्डेय, अखिलेश सक्सेना, पुरूषोत्तम शुक्ल, भुवन चन्द्र
पाण्डेय, उर्वशी शर्मा, आर्ट ऑफ लीविंग, ऑटो यूनियन व विभिन्न कालेजों के
छात्र भी मौजूद थे। अनशन स्थल पर जहां एक तरफ रंगमंडली के कई कलाकारों ने
नाट्य प्रस्तुतियों से लोगों में अलख जगाया तो वहीं कई लोगों ने अपनी
काव्य रचनाओं से माहौल में जोश भरा। शाम को सात बजे धरनास्थल से जीपीओ तक
मोमबत्ती जुलूस भी निकाला गया। शाम को निकाला मोमबत्ती जुलूस

--
- Urvashi Sharma
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838
http://yaishwaryaj-seva-sansthan.hpage.co.in/

No comments:

Post a Comment