Friday, 27 July 2012

अनशन पर अखिलेश सक्सेना, पुरुषोत्तम शुक्ल, देवीदत्त पाण्डेय, भुवन चन्द्र पाण्डेय व उर्वशी शर्मा बैठे

http://rashtriyasahara.samaylive.com/showstory.aspx?parentid=85780

इण्डिया अगेन्स्ट करप्शन का अनशन जारी


लखनऊ। इण्डिया अगेन्स्ट करप्शन के बैनर तले जंतर मंतर दिल्ली में चल रहे
अनिश्चित कालीन अनशन के समर्थन में विधानभवन के समक्ष धरनास्थल पर
सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को दूसरे दिन अनशन जारी रखा।
अनशनकारियों ने कहा कि जन लोकपाल के दुश्मन इन भ्रष्ट मंत्रियों की जांच
एसआईटी के तहत करायी जाय। साथ ही स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाये जाने की
मांग की। इस अवसर पर यायावर रंग मण्डल व अन्य कलाकारों ने क्रातिकारी देश
भक्ति के गीत प्रस्तुत किये। अनशन पर अखिलेश सक्सेना, पुरुषोत्तम शुक्ल,
देवीदत्त पाण्डेय, भुवन चन्द्र पाण्डेय व उर्वशी शर्मा बैठे हैं। धरने पर
भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति व आर्ट आफ लिविंग के कार्यकर्ता मौजूद
थे।

--
- Urvashi Sharma
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838
http://yaishwaryaj-seva-sansthan.hpage.co.in/

No comments:

Post a Comment