Friday, 27 July 2012

भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन : अनशनकारियों की सेहत में गिरावट

http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120727a_020163008&ileft=226&itop=428&zoomRatio=136&AN=20120727a_020163008

अन्ना समर्थकों ने दूसरे दिन भी बुलंद की आवाज
भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन : अनशनकारियों की सेहत में गिरावट, शाम को कैंडल मार्च
• अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। भाषण, नारे व गीतों के जरिए अन्ना समर्थकों ने दूसरे दिन
भ्रष्टाचार के खिलाफ विधानभवन के सामने आवाज बुलंद की। धरने पर समर्थकों
की संख्या बृहस्पतिवार को भी ज्यादा नहीं दिखी, लेकिन जो भी लोग शामिल
हुए उन्होंने एक स्वर से भ्रष्ट नेताओं की जांच कराने की मांग का समर्थन
किया। शाम को अन्ना समर्थकों ने धरना स्थल से जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा
तक कैंडल मार्च निकाला।
आमरण अनशन पर बैठे पांच समर्थकों के स्वास्थ्य में बृहस्पतिवार को गिरावट
देखी गई, लेकिन प्रशासन की तरफ से उनकी जांच करने कोई डॉक्टर नहीं पहुंचा
था। निजी अस्पताल के चिकित्सक को बुलाकर परीक्षण कराया गया। कमजोरी के
चलते अनशनकारी ज्यादा देर बैठ नहीं पा रहे थे। इसके बावजूद उनके जोश में
कोई कमी नहीं थी। वे बीच-बीच में तिरंगा झंडा लेकर 'अन्ना हजारे
जिंदाबाद' और 'वंदे मातरम्' के नारे लगा रहे थे। उनके व धरने पर बैठे
दूसरे समर्थकों का उत्साह टीवी पर दिल्ली के अनशन का लाइव प्रसारण भी
बढ़ा रहा था। दिल्ली में अन्ना हजारे के अनशन की टीवी न्यूज देखने की
यहां धरनास्थल पर व्यवस्था की गई है। आंदोलन के बारे में अन्ना व उनकी
टीम के किसी सदस्य का समाचार प्रसारित होने पर यहां टीवी चालू कर दिया
जाता। इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के साथ आर्ट ऑफ लिविंग, भष्टाचार
मिटाओ देश बचाओ सहित कई संगठनों के लोग शामिल हुए। उनमें किसी ने भाषण
दिया तो किसी ने देशभक्ति के गीत गाए। नारे लगाने वाले भी पीछे नहीं थे।
हर 10-15 मिनट बाद धरनास्थल वंदेमातरम्, भारत माता की जय, अन्ना हजारे
जिंदाबाद जैसे नारों से गूंजता रहा।
विधानभवन के सामने भ्रष्टाचार के खिलाफ गुरुवार को दूसरे दिन धरने पर
बैठे अन्ना समर्थक।

--
- Urvashi Sharma
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838
http://yaishwaryaj-seva-sansthan.hpage.co.in/

No comments:

Post a Comment